जयपुर । संभागीय आयुक्त और कलेक्टर कार्यालय में सालों से एक ही जगह जमे निजी स्टाफ को बदलने के लिए सरकार ने निर्देश जारी किए है। राजस्व विभाग प्रमुख सचिव आनंद कुमार ने राजस्व मंडल निदेशक, संभागीय आयुक्त और कलेक्टरों को पालना रिपोर्ट भिजवाने के भी निर्देश दिए है। आनंद कुमार ने कहा कि जिला कलक्टरों एवं संभागीय आयुक्तों का निजी स्टाफ तथा कलक्ट्रेट, उपखण्ड कार्यालयों एवं तहसील, उप तहसील कार्यालयों में लगे हुए पीए, रीडर, बाबू एवं अन्य स्टाफ वर्षों से एक ही स्थान पर कार्यरत रहते है। प्रशासनिक दृष्टि से यह स्थिति उचित नहीं है कामकाज में गुणवत्ता आए इसके लिए समय-समय पर कार्मिकों में बदलाव किया जाना जरूरी है समय-समय पर राजस्व मण्डल राजस्थान अजमेर तथा कार्मिक विभाग की और से भी इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये गये थे, लेकिन कलक्टर सरकार के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं। सरकार की और से जारी आदेशों के अनुसार, जिला कलक्टर एवं संभागीय आयुक्त के निजी स्टाफ में कार्यरत कुछ स्टाफ जिला कलक्टर कार्यालय संवर्ग का है तथा अन्य स्टाफ राजस्व मण्डल संवर्ग का है. स्टाफ का स्थानान्तरण 5 वर्ष की समयावधि में सुनिश्चित किया जाए अर्थात जिन्हें 5 वर्ष पूर्ण हो गये हैं, उन्हें स्थानान्तरित किया जाए. जिला कलक्टर कार्यालय संवर्ग एवं संभागीय आयुक्त कार्यालय संवर्ग के कर्मचारियों का स्थानान्तरण जिला कलक्टर तथा संभागीय आयुक्त करें. राजस्व मण्डल संवर्ग के कार्मिकों का स्थानान्तरण राजस्व मण्डल राजस्थान अजमेर करे।