
बिलासपुर । बिलासा गुड़ी सिविल लाइन में पुलिस प्रशासन एवं औषधि विक्रेता संघ के सदस्यों की बैठक हुई जिसमें कोरोना कॉल में दवा विक्रेताओं के द्वारा किए गए कार्य के बारे में चर्चा की गई साथ ही साथ और जागरूकता फैलाने के लिए बिलासपुर में कार्यक्रम करने के लिए बोला गया साथ ही साथ नशीली दवाओं के विक्रय में कड़ाई से नियमों का पालन करने के लिए बोला गया जिस पर चिल्हर दवा विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष शिखर मुदलियार ने आश्वासन दिया और बिलासपुर शहर में जागरूकता अभियान चलाने के लिए अपनी जिम्मेदारी के लिए सहमति दी बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ए एस पी (शहर) उमेश कश्यप ए एस पी (ग्रामीण) रोहित कुमार झा सीएसपी (सिविल लाइन) स्नेहील साहू सीएसपी ( कोतवाल निमेष बरैया सीएसपी ( सरकंडा) निमिषा पांडे साइबर सेल प्रभारी प्रदीप आर्य छत्तीसगढ़ औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल जिला चिल्हर औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष शेखर मुदलियार सचिव प्रभात साहू राजू अग्रवाल ,कृष्ण कांत गुप्ता मुस्तक वनक, हीरानंद जय सिंह रमेश देवानी बैठक में शामिल थे