बिलासपुर । थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की रोकथाम व कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल व अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित कुमार झा के दिशा निर्देश पर व नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा बिलासपुर सुनील डेविड के मार्ग दर्शन पर क्षेत्र मे मुखबीर लगाया गया था कि आज दिनांक 28.06.2021 को मुखबीरी से सूचना पर ग्राम दगौरी के पास पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से रूप से बिकी हेतु रखे कुल 5.940 बल्क लीटर देशी प्लेन शराब कीमती 2640 रुपये व बिक्री रकम 200 रुपये को जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिकी करने व सार्वजनिक आम जगह पर शराब पीने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पारस पटेल सउनि शीलता प्रसाद त्रिपाठी, संजनि एच. आर वर्मा, आर. रमेश यादव, मौसम साहू उपेंद्र सिंह, नरेश कुमार, विकास अंचल व अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा ।