केंद्र सरकार ने एजीएमयूटी कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी बालाजी श्रीवास्तव (IPS Balaji Srivastav) को दिल्ली पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया है। मौजूदा पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव बुधवार को रिटायर हो रहे हैं। श्रीवास्तव ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के बाद 1 मार्च, 2020 को पुलिस कमिश्नर के रूप में कार्यभार संभाला था।बालाजी श्रीवास्तव पहले पुड्डुचेर के पुलिस महानिदेशक थे और वर्तमान में स्पेशल पुलिस कमिश्नर (विजिलेंस) हैं। बालाजी कुछ साल पहले दिल्ली लौटने से पहले रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) में थे। उन्होंने मिजोरम के महानिदेशक और दिल्ली में आर्थिक अपराध शाखा के प्रमुख के रूप में भी काम किया है।बालाजी की नियुक्ति के गृह मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि वह एक नियमित पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति तक या अगले आदेश तक अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है, "एसएन श्रीवास्तव, पुलिस आयुक्त, दिल्ली के रिटायर होने के बाद, बालाजी श्रीवास्तव दिल्ली पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।"

दिल्ली पुलिस के नेतृत्व में बदलाव के बाद, सरकार द्वारा कई वरिष्ठ अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर ट्रांसफर किए जाने की उम्मीद की जा रही है।

बता दें कि दिल्ली का अगला पुलिस कमिश्नर बनने के लिए कई सीनियर आईपीएस अधिकारी दावेदारों की लिस्ट में शामिल थे, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी बालाजी श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार देते हुए सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।