सर्राफा बाजार में सोने के भाव में आज भी गिरावट देखी जा रही है, वहीं चांदी के रेट में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मंगलवार यानी आज 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत महज 10 रुपये गिरकर 47079 रुपये पर खुली, वहीं चांदी 60 रुपये मजबूत होकर 68269 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से खुली। हालांकि दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 47000 के नीचे बिक रहा है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा रेट्स के मुताबिक अब 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 46890 रुपये रह गई है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 43124 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। गोल्ड ज्वेलरी में सबसे ज्यादा काम आने वाला 18 कैरेट सोने का भाव भी अब 35309 रुपये पर आ गया है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 29 जून 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...
अगर गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट की बात करें तो बिना ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और जीएसटी के 22 कैरेट सोने के जेवर 4548 रुपये प्रति ग्राम के रेट से बिक रहे हैं। वहीं,18 कैरेट के जेवर 3766 रुपये प्रति ग्राम तो 14 कैरेट के जेवर का मूल्य है 3131 रुपये। वहीं, 24 कैरेट फाइन गोल्ड की कीमत 4708 रुपये प्रति ग्राम है।
अभी भी 9175 रुपये सस्ता है सोना
अगर सोने के ऑल टाइम हाई रेट (56254 रुपये प्रति 10 ग्राम) से लेटेस्ट रेट की तुलना करें तो सोना अभी भी 9175 रुपये सस्ता है। सर्राफा बाजारों में इस सप्ताह सोने-चांदी की चमक फीकी रही। बीते सप्ताह 24 कैरेट गोल्ड 61 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया। वहीं, चांदी के भाव में 220 रुपये प्रति किलो का नुकसान दर्ज किया गया।
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।