तीन दिवसीय दौरे पर कानपुर आए राष्ट्रपति ने इससे पहले शनिवार को कानपुर और आसपास के लोगों से भेंट मुलाकात की। रविवार को वह अपनी जन्मस्थली परौंख और कर्मस्थली पुखरायां गए। यहां लोगों के बीच अपनेपन का अहसास कराया। सोमवार सुबह तय समय पर सर्किट हाउस से उनकी फ्लीट कानपुर सेंट्रल स्टेशन के लिए रवाना हुई। सबसे पहले 10.25 बजे पायलट ट्रेन रवाना हुई। ठीक पांच मिनट बाद 10.30  बजे प्रेसीडेंशियल ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना हो गई। स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर एक रात 12.30 बजे से ही बंद कर दिया गया। राष्ट्रपति के जाते ही बेरीकेडिंग हटा दी गई।