गोरखपुर । वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के कम होते ही बीजेपी यूपी में एक बार फिर मिशन-2022 के लक्ष्‍य को भेदने में जुट गई है। इस बार भी बीजेपी का पूरा जोर पूर्वांचल की सभी सीटों पर जीत हासिल करने का है। जिससे पूर्ण बहुमत से सत्ता बीजेपी के हाथों में आ सके। कुछ दिन पूर्व गोरखपुर में सुनील बंसल के बैठक लेने के बाद का सिलसिला थमा नहीं है। बीजेपी के यूपी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने भी आज मैराथन बैठक में जीत के गुरुमंत्र दिए गोरखपुर के सर्किट हाउस में ये बैठक सुबह 9 बजे से ही शुरू हुई। गोरखपुर मंडल के सभी जिलों गोरखपुर, दे‍वरिया, कुशीनगर और महराजगंज के बीजेपी जिलाध्‍यक्ष, प्रभारी के साथ सांसद, विधायक, एमएलसी और राज्‍यसभा सदस्‍य के साथ अन्‍य जनप्रतिनिधियों को भी बैठक में बुलाया गया। शाम 4 बजे तक चली बैठक को पूर्व में गोपनीय रखा गया। हालांकि बाद में मीडिया को कुछ देर का समय दिया गया। सुबह से लगातार कई चरणों में चली मैराथन बैठक शाम 4 तक चली बैठक को पूर्व में गोपनीय रखा गया। हालांकि बाद में मीडिया को कुछ देर का समय दिया गया। सुबह से लगातार कई चरणों में चली मैराथन बैठक शाम 4 बजे समाप्‍त हुई। इस मैराथन बैठक में विभिन्‍न विषयों पर चर्चा हुई। लेकिन, बैठक का मुख्‍य उद्देश्‍य मिशन-2022 का लक्ष्‍य भेदना ही रहा है।राधा मोहन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गोरखपुर कमिश्‍नरी में पांच संगठनात्‍मक जिले हैं। सभी जिलों के सांसद, विधायक, एमएलसी और राज्‍यसभा के सदस्‍यों के साथ जिलाध्‍यक्ष और प्रभारी भी उपस्थित रहे हैं। पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर विस्‍तार से चर्चा हुई। उन्‍होंने बताया कि 23 जून को डा. श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस और 6 जुलाई को जन्‍म जयंती है. इस बीच में प्‍लास्टिक मुक्‍त और पर्यावरण युक्‍त बूथ के अभियान मे हमारे कार्यकर्ता लगे हैं। जनप्रतिनिधि भी लगेंगे। टीकाकरण अभियान में हमने नारा दिया है ‘हमारा बूथ कोरोना मुक्‍त।’ अभियान में हमारे जनप्रति‍धि और कार्यकर्ता लगेंगे। इसमें सभी को वैक्‍सीन लगे इस पर जन‍प्रतिनिधियों की क्‍या भूमिका होगी, इसमें वे लगेंगे।