खरगोन जिले की भीकनगांव जनपद पंचायत के सीईओ राजेश बाहेती ने रविवार को अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। खुदकुशी की सूचना रविवार रात 11 बजे के आसपास लगी। मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने पुलिस बुलाई और शव को फंदे से उतारा।
आत्महत्या के कारण अज्ञात बताए जा रहे है। सूत्रों के अनुसार खुदकुशी करने से पहले बाहेती ने सुसाइड नोट भी खिला था, हालांकि पुलिस इसका खुलासा नहीं कर रही है। थाना प्रभारी जगदीश गोयल टीम ने मौके पर जाकर पंचनामा बनाया। सोमवार सुबह खंडवा से पहुंची एफएसएल टीम ने जांच की, इसके बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।





