जालंधर। वर्ष 1984 के सिख दंगा पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिए विभिन्न सिख संगठनों ने शनिवार को पंजाब बंद का एलान किया है। बंद को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है।

तरनतारन में दंगा पीडि़त सोसायटी की बैठक में सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के अध्यक्ष करनैल सिंह पीर मुहम्मद ने कहा कि दंगा पीडि़त सिखों को अभी इंसाफ नहीं मिला है। लुधियाना में सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन मेहता के अध्यक्ष परमजीत सिंह खालसा ने बताया कि बंद के तहत गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब के सामने रेल ट्रैक जाम करेंगे।

फिरोजपुर में नूर खालसा फौज के अध्यक्ष बाबा दिलबाग सिंह ने भी बंद को समर्थन दिया है। पठानकोट में सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन मेहता के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरमिंदर सिंह चावला ने कहा कि सिखों के कातिलों को सजा दिलाने के लिए शांति मार्च निकाला जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री के नाम एक मांगपत्र सौंपा जाएगा।