मैनपुरी| घिरोर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले एक नटवरलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने एक युवक से रोडवेज में नौकरी के नाम पर दो लाख रुपये लिए थे। मामला कोर्ट के आदेश पर दर्ज कराया गया था। इसके बाद पुलिस जांच व आरोपी की तलाश में जुटी थी। 
थाना क्षेत्र के गांव गुढी निवासी राजेश कुमार पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश में था। इस बीच उसकी मुलाकात जून 2017 में सुनील कुमार हाल निवासी सेक्टर 29 मकान नंबर 504 रोहिणी थाना सातवां डेरी दिल्ली से हुई थी। वह मूल रूप से गांव ऊंचा थाना जलेसर का रहने वाला था। उसने खुद को एआरएम का चालक बताते हुए रोडवेज में नौकरी लगवाने की बात कही थी। इसके लिए दो लाख रुपये की मांग की थी।
रुपये देने के कुछ दिनों बाद जब राजेश ने फोन पर जानकारी ली तो नटवर लाल ने कहा कि 80 हजार सिक्योरिटी जमा हो चुकी है। जल्द ही ज्वाइनिंग भी हो जाएगी। लेकिन न तो नौकरी लगी न हीं रुपये वापस हुए। ठगी की जानकारी होने के बाद थाने में तहरीर दी गई थी। लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था। न्यायालय के आदेश पर 18 फरवरी 2021 को रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस जांच व नटवर लाल की तलाश में जुट गई थी। प्रभारी निरीक्षक पहलवान सिंह ने बताया कि शनिवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी सुनील कुमार को खारजा बंबा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी पर उसके ससुरालीजनों की ओर से भी ठगी का एक मामला दर्ज कराया गया था। पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेजा गया है।