मैनपुरी| किशनी उस दूल्हे के दिल पर क्या गुजर रही होगी जिसकी होने बाली पत्नी उसके साथ फेरे लेने । साथ रफूचक्कर होगई।  क्षेत्र के एक गांव निवासी भाई ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी उन्नीस वर्षीय बहिन उसके साले के लडके के साथ उसके नामजद सहयोगी की बाइक पर बैठ कर भाग गई। भाई ने बताया कि जाते जाते उसकी बहिन एक लाख पैंसठ हजार रूपये,उनकी पत्नी बिनीता व भाभी सपना के सारे जेवरात भी ले गई। दुखी भाई से सिसकते हुये बताया कि उसने अपनी बहिन की शादी तय करदी थी। तय समय पर दो जुलाई के दिन उसकी बारात आनी थी। पर अब सबकुछ बरबाद होगया। उसकी बहिन ने एक नहीं दो दो घरों की बदनामी कराई है।