वाणिज्य मंत्रालय की इकाई डीजीएफटी ने दक्षिणपूर्वी अफ्रीका के देश मलावी से 50,000 टन तूर दार के आयात के लिए एक सहमति ज्ञापन समझौते की अधिसूचना जारी की है।विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने बृहस्पतिवार को एक सार्वजनिक नोटिस में कहा कि भारत अगले पांच वित्तीय वर्षों - 2021-22 से 2025-26 (अप्रैल-मार्च) के दौरान निजी व्यापार के जरिए मलावी से हर साल 50,000 टन तूर दाल के आयात का कोटा जारी करेगा।

डीजीएफटी ने कहा, "भारत सरकार और मलावी की सरकार के बीच मंजूर किए गए सहमति ज्ञापन के तहत 2021-22 से 2025-26 के बीच मलावी से 50,000 तूर दाल के आयात के लिए अधिसूचना जारी की गयी।" डीजीएफटी ने एक दूसरे सार्वजनिक नोटिस में भारत और म्यामां के बीच हुये आपसी सहमति ज्ञापन के तहत पड़ोसी देश से 2021-22 से 2025-26 के दौरान 2,50,000 टन उड़द दाल और 1,00,000 टन तूर दाल के आयात की अधिसूचना भी जारी की।

बता दें इस समय खुदरा बाजार में अरहर की दाल 100 रुपये प्रति किलो से ऊपर बिक रहा है। वहीं, इंदौर अनाज मंडी में गुरुवार को मसूर 50 रुपये और मूंग के भाव में 50 रुपये प्रति क्विंटल की कमी हुई। 

  • तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 8900 से 9000, तुअर दाल फूल 9100 से 9300, 
  • तुअर दाल बोल्ड 9600 से 9800, आयातित तुअर दाल 8700 से 8800, चना दाल 6700 से 7000,
  • मसूर दाल 7050 से 7350, मूंग दाल 8000 से 8300, मूंग मोगर 8200 से 8700, 
  • उड़द दाल 8800 से 9100, उड़द मोगर 10100 से 10500 रुपये प्रति क्विंटल।