सवाई माधोपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण को देखते हुए शादी-विवाह समारोप पर 30 जून तक प्रतिबंध लगाया गया है ताकि कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके। लेकिन यहां वारल वीडियो में नियमों का पालन करवाने वाले ही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियाम उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। विवाह समारोह में राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा और कांग्रेस विधायक इंद्रा मीणा जमकर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सांसद और विधायक ने ग्रामीणों के साथ आधा घंटे से भी ज्यादा समय तक लोकनृत्य किया। सांसद और विधायक ने सगाई समारोह में पहुंचते ही डीजे वाले से लोकगीत बजाने के लिए भी कहा। इसके बाद दोनों ने महिलाओं के साथ जमकर डांस किया। सांसद और विधायक के डांस और भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। शादी के सामूहिक भोज में शामिल हुए ज्यादातर लोगों ने मास्क नहीं पहना हुआ था। सोशल डिस्टेंसिंग नियम की पूरी तरह से अनदेखी की गई। गांव के पूर्व सरपंच के परिवार में आयोजित समारोह में कांग्रेस और भाजपा के कई नेता शामिल हुए। सगाई और शादी के कार्ड पर तो डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा की फोटो भी छापी गई है। इस समय देश में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार शादी समारोह में 11 लोगों को ही आनुमति है। बावजूद इसके भड़ीला परिवार ने बामनवास में शादी समारोह का बड़ा आयोजन किया गया। जिसमें सांसद किरोड़ी लाल मीणा, स्थानीय विधायक इंदिरा मीणा सहित अन्य लोगों ने भी शिरकत की और जमकर ठुमके भी लगाए।
बीजेपी सांसद और कांग्रेस विधायक ने किया जमकर डांस, उड़ाई कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां
आपके विचार
पाठको की राय