अलीगढ़ ।अपनी जान की परवाह किए बिना गंग नहर में डूब रहे युवक को बचाने वाले उपनिरीक्षक आशीष कुमार की सराहना पुलिस के साथ-साथ पब्लिक की जुवान पर भी है। एसएसपी से 25 हजार का इनाम मिलने के बाद सोमवार को सरकार के गृह विभाग की ओर से दारोगा को 50 हजार रुपये का इनाम दिया। डीजीपी मुख्यालय की ओर से प्रशंसा चि देने की घोषणा भी हुई। 
बता दें कि गंगा दशहरा पर रविवार को दादों थाने में तैनात दारोगा आशीष कुमार की डय़ूटी गंग नहर सांकरा पुल पर थी। दोपहर करीब डेढ़ बजे इलाके के गांव हारूनपुर निवासी पन्नालाल यादव नहाते समय नहर में डूबने लगा। दारोगा ने शोर सुनते ही नहर में छलांग लगा दी और पन्नालाल को बीच नहर से खींचकर किनारे ले आए। इस काम पर उपनिरीक्षक आशीष को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने 25 हजार रुपये का इनाम दिया। सोमवार को दारोगा की अदम्य साहस, बहादुरी व कर्तव्यपरायणता के लिए डीजी कमेंडेशन डिस्क से सम्मानित करने की घोषणा की। इधर, अपर मुख्य सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन की ओर से 50 हजार रुपये नकद देने की घोषणा भी की गई। एसएसपी ने कार्यालय में उपनिरीक्षक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एसएसपी ने जिले के समस्त पुलिस कर्मियों से आह्वान किया है कि पुलिस की अच्छी छवि बनाने व जनहित में असाधारण कार्य करने में योगदान करने वाले पुलिसकर्मियों को उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। उपनिरीक्षक के साहसिक कार्य पर सोमवार को अलीगढ़ रेंज के डीआइजी दीपक कुमार ने भी सराहना की। उन्होंने दारोगा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।