
बिलासपुर । आज एक ट्रैफिक सिपाही के साथ जिस तरह से कांग्रेस के पदाधिकारी के द्वारा खुलेआम गाली गलौज मोबाइल छीना और मारपीट की कोशिश की गई। निश्चित रूप से यह कांग्रेस के चरित्र को दर्शाता है सत्ता के नशे में मदमस्त कांग्रेस के पदाधिकारी जिस तरह से जनता की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात ट्रैफिक पुलिस वाले के ऊपर सरेराह पब्लिक के सामने चौक-चौराहे पर इतना अभद्र और संसदीय भाषा का उपयोग करते हुए बेज्जती की गई। निश्चित रूप से यह बिलासपुर के लिए बहुत ही निंदनीय घटना है और बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे के संरक्षण में पल रहे ऐसे नेताओं के द्वारा शहर में तैनात पुलिस जवानों के साथ इस तरह की अभद्रता कर जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं। निश्चित रूप से आज कांग्रेस पार्टी का असली चरित्र सामने आ गया है निश्चित रूप से मैं विधायक समर्थक के द्वारा इस तरह से एक जवान के साथ की गई बदसलूकी की कड़ी निंदा करता हूं।