
अहमदाबाद | शहर के गोमतीपुर क्षेत्र में एक शख्स ने पहली पत्नी को अंधेरे रख दूसरी शादी कर ली और रिसेप्शन आयोजित किया| नई नवेली दुल्हल के साथ खड़ा दूल्हा उस वक्त भाग गया, जब पहली पत्नी रिसेप्शन में आ पहुंची| फिर क्या था पहली पत्नी को दूम दबाकर वहां से भाग निकला| जानकारी के अहमदाबाद के गोमतीपुर में रहनेवाले मुस्लिम युवती की शहर के जुहापुरा क्षेत्र निवासी युवक के साथ वर्ष 2014 में शादी हुई थी| शादी के बाद कुछ महीनों तक ठीक ठाक रहा और उसके बाद दहेज को लेकर युवती को प्रताड़ित किया जाने लगा| एक दिन युवक ने मारपीट कर पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया| कुछ समय पहले युवक ने दूसरी शादी कर ली और वह भी पहली पत्नी को बताए बगैर| दूसरी शादी के बाद युवक ने शहर के रखियाल क्षेत्र में रिसेप्शन रखा था| जिसकी भनक युवक की पहली पत्नी को लगी और वह रिसेप्शन में पहुंच गई| पहली पत्नी को देख नई नवेली दुल्हन के साथ खड़े दूल्हे को होश उड़ गए और स्टेज छोड़ तुरंत वहां से भाग निकला| हांलाकि युवती दुल्हन के पास पहुंची और कहा कि जिससे तुमने शादी की है वह मेरा पति है| दुल्हन ने युवती की बात गंभीरता से लेने के बजाए थप्पड़ जड़ दिया| वहां मौजूद युवक के परिवार ने भी युवती के साथ मारपीट की| घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है|