अहमदाबाद | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में सोमवार को अहमदाबाद स्थित पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में कोरोना वैक्सीनेशन को गति प्रदान करने के लिए राज्यव्यापी मुफ्त कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शाह ने राज्य के नागरिकों से वैक्सीनेशन का अधिकतम लाभ लेने की अपील की। कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देशभर में 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए टीकाकरण को निःशुल्क कर इस अभियान को गति देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ वैक्सीन ही अमोघ शस्त्र है और वैक्सीनेशन के जरिए ही हम कोरोना के खिलाफ विजय हासिल कर सकेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री ने 21 जून को मनाए जा रहे विश्व योग दिवस का उल्लेख करते हुए कहा कि योग स्वस्थ और दीर्घायु जीवन का आधार है। उन्होंने वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाने के लिए मुफ्त वैक्सीनेशन के प्रधानमंत्री के अभूतपूर्व निर्णय की सराहना की। शाह ने राज्य के नागरिकों से वैक्सीनेशन महाअभियान में सहभागी बनने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद सरकारी गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित समय में दूसरी डोज लेकर नागरिकों को कोरोना के खिलाफ संपूर्ण सुरक्षा कवच प्राप्त करना चाहिए। केंद्रीय गृह मंत्री ने कोरोना के खिलाफ अभियान में भारत के प्रारंभ से ही आगे रहने का जिक्र करते हुए यह विश्वास जताया कि वैक्सीनेशन के मामले में भी हमारा देश आगे रहेगा। उन्होंने कहा कि जुलाई और अगस्त महीने के दौरान देशभर में अधिकतम वैक्सीनेशन करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वैक्सीनेशन महाअभियान कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने में अहम भूमिका निभाएगा। उल्लेखनीय है कि आज से शुरू हुए राज्यव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों के लिए वॉक-इन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है अर्थात अब नागरिक पहले से पंजीकरण कराए बिना सीधे स्थल पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन ले सकते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री के नेतृत्व में शुरू हुए इस वैक्सीनेशन महाअभियान के अवसर पर उप मुख्यमंत्री नितिनभाई पटेल, महापौर किरीटभाई परमार, अहमदाबाद महानगर पालिका के पदाधिकारी और अधिकारी उपस्थित थे।