मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दतिया जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान ग्राम परासरी पहुंचे। यहां वे सबसे सिद्धपीठ पीतांबरा मंदिर जाएंगे। यहां पीतांबरा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद प्रदेश स्तरीय कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान का शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रदेश में पहले दिन 7 हजार सेंटर पर 10 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें 35 हजार कर्मचारियों को लगाया गया है।


गृहमंत्री मिश्रा ने परासरी पहुंचकर ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

आज 21 जून को योग दिवस के अवसर पर दतिया जनपद पंचायत के ग्राम परासरी में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेश स्तरीय टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ करेंगे। यहां प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

गृह मंत्री डाॅ. मिश्रा ने कहा कि गृह मंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण महाअभियान के तहत् टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचकर कोरोना से बचाव हेतु टीका अवश्य लगवायें और लोगों को भी प्रेरित करें। किसी भी के प्रकार के बहकावे में न आए। इस मौके पर विधायक रक्षा संतराम सिरौनिया, पूर्व विधायक डाॅ. आशाराम अहिरवार, पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, अधिकारी व जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे।

पहले दिन 101 वैक्सीनेशन सेंटर पर 8 हजार लोगों के लगेगी वैक्सीन

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज प्रदेश सहित जिले में टीकाकरण का महाभियान शुरू होने जा रहा है। जहां कोरोना से बचाव हेतु प्रथम दिन जिले में 101 टीकाकरण केन्द्रों पर 8 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। जिलेभर में टीकाकरण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. डीके सोनी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में 8 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए 101 सेंटर बनाए गए हैं।

 

इसमें दतिया ब्लाॅक में 36, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 30 शहरी क्षेत्रों में 6 सेंटर पर वैक्सीनेशन आयोजित होंगे। इसी प्रकार सेंवढ़ा में 40, भांडेर में 25 केंद्र बनाए गए हैं। टीकाकरण का कार्य लगभग साढ़े पांच सौ स्वास्थ्य विभाग के अधिकािरयों एवं कर्मचारियों को लगाया गया है।