
सूरत | पिछले सवा साल से कोरोना महामारी, बेरोजगारी और पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से जूझ रहे लोगों को सुमूल डेयरी ने झटका दिया है| सुमूल डेयरी ने प्रति लीटर दूध की कीमत में रु. 2 का इजाफा कर आम लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं| रविवार से नए दर प्रभावी होंगे| सुमूल डेयरी के निदेशक जयेश पटेल ने बताया कि 20 जून से प्रति लीटर दूध की कीमत में 2 रुपए की वृद्धि की गई है| करीब 18 महीने यानी दिसंबर 2019 के बाद दूध की कीमत में इजाफा किया गया है| डीजल महंगा होने के कारण परिवहन खर्च बढ़ा है| साथ ही उत्पादन खर्च के भी बढ़ने से दूध की कीमत में वृद्धि की गई है|