अहमदाबाद | 24 घंटों में राज्य की 171 तहसीलों में बारिश हुई है| जिसमें 96 तहसीलों में आधा ईंच से अधिक बारिश रिकार्ड हुई है| आणंद जिले की आणंद तहसील में 183 मिमी यानी 7 ईंच से अधिक और साबरकांठा जिले की वडाली तहसील में 150 मिमी यानी 6 ईंच, देवभूमि द्वारका जिले की खंभालीय में 128 और सूरत जिले की चौर्यासी तहसील में 124 यानी 5 ईंच जितनी बारिश दर्ज हुई है| स्टेट इमर्जंसी ऑपरेशन सेंटर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 19 जून की सुबह 7 बजे पूर्ण हुए 24 घंटों के दौरान मेहसाणा तहसील में 96 मिमी, ओलपाड में 95 मिमी, सूरत शहर में 93 मिमी, सरस्वती तहसील में 92 मिमी, बरवाला तहसील में 91 मिमी, जलालपोर और नवसारी तहसील में 88 मिमी, पेटलाद तहसील में 84 मिमी, दांता तहसील में 81 मिमी, राधनपुर तहसील में 79 मिमी, नेत्रंग तहसील में 76 मिमी समेत 11 तहसीलों में 3 ईंच से अधिक बारिश हुई है| धंधुका तहसील में 64 मिमी, करजण तहसील में 62 मिमी, पाटन तहसील में 61 मिमी, चूडा और वापी तहसील में 59 मिमी, बेचराजी और उमरगाम तहसील में 58 मिमी, जोटाणा तहसील में 57 मिमी, भुज तहसील में 56 मिमी, बोरसद तहसील में 53 मिमी, जूनागढ तहसील और जूनागढ़ शहर में 51 मिमी समेत 12 तहसीलों में 2 ईंच से अधिक बारिश दर्ज हुई| जबकि 28 तहसीलों में 1 से 2 ईंच और अन्य 47 तहसीलों में आधा ईंच से अधिक बारिश दर्ज हुई|