मुंबई । देश के प्रमुख कारोबारी और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी की कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में एक सप्ताह में 1.91 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आई है। अडानी ग्रुप के 6 शेयर स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड हैं और सोमवार से ही इन शेयरों में भरी बिकवाली देखने को मिल रही है। हालांकि सप्ताह के आखिरी दिन अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजिज के शेयर में 9.31 प्रतिशत और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में 7.15 प्रतिशत का उछाल आया लेकिन समूह की अन्य कंपनियों के शेयर लुढ़क कर बंद हुए। सोमवार के बाद कंपनी शेयरों में 22 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। दरअसल देश के एक बड़े आर्थिक अखबार ने सोमवार को रिपोर्ट दी थी कि अडानी समूह में निवेश कर रहे मारीशस के तीन फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (एफ.पी.आई.) के खाते नैशनल डिपाजिटरी लिमिटेड (एन.एस.डी.एल.) ने फ्रीज कर दिए हैं। इस रिपोर्ट के बाद स्टॉक मार्कीट में कंपनी के शेयरों में सोमवार से ही भारी गिरावट शुरू हो गई। हालांकि सोमवार को ही कंपनी ने इस मामले पर सफाई जारी की और बाद में एन.एस.डी.एल. ने भी स्पष्टीकरण जारी किया कि मारीशस के ऍफ.पी.आई. के खाते फ्रीज नहीं हुए हैं लेकिन इसके बावजूद समूह की कंपनियों के शेयरों में निवेशकों का भरोसा नहीं बन पा रहा और कंपनी के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली जारी है।  
अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में हो रही भरी बिकवाली के बीच शेयर बाजार के जानकार निवेशकों को इस समूह की कंपनियों में फ़िलहाल जोखिम न लेने की सलाह दे रहे हैं। सैमको सिक्योरिटीज के फाऊंडर जिम्मीत मोदी ने कहा कि हालांकि समूह की दो कंपनियों में शुक्रवार को खरीददारी हुई है क्योंकि चार दिन की गिरावट के बाद निवेशकों को इनकी कीमत आकर्षक लग रही है लेकिन समूह की अन्य कंपनियों में बिकवाली हो रही है और निवेशक अडानी समूह द्वारा इस संबंध में दी जा रही सफाई पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। एक बिजनेस अखबार द्वारा दी गई रिपोर्ट स्पष्ट रूप से गलत है और ऐसा जानबूझ कर निवेश करने वाले समुदाय को गुमराह करने के लिए किया गया है। विदेशी पोर्टफोलियो खाते सक्रिय हैं और वे फ्रीज नहीं हैं। इससे बड़े पैमाने पर निवेशक वैल्यू को आर्थिक मूल्य की और ग्रुप की प्रतिष्ठा को अपूरणीय क्षति पहुंच रही है। हम अडानी ग्रुप, दीर्घकालिक निवेशक हैं और हम मुख्य निवेशक बने रहेंगे। साथ ही हम रणनीतिक निवेशकों जैसे टोटल, क्यू.आई. और वैश्विक संस्थागत निवेशकों जैसे ब्लैकरॉक, वैंगार्ड, नॉर्जेज, आदि के साथ अपने संबंधों का विस्तार करना जारी रखेंगे।