प्रताड़ना से परेशान होकर युवक ने दी थी जान, पांच पुलिसकर्मी लाइन अटैच

डीआईजी, भोपाल तीन सप्ताह में दें जवाब

भोपाल शहर के निशातपुरा की गोया कालोनी में युवक द्वारा की गई खुदकुशी मामले में पांच पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। निशातपुरा सीएसपी के मुताबिक गोया कालोनी निवासी दौलतराम यादव के बेटे अरूण यादव ने तीन दिन पहले घर में फांसी लगा ली थी। मामले में आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन ने उप पुलिस महानिरीक्षक, भोपाल से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। बताया गया है कि रात्रि गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने तीन युवकों को खड़े देखा था। दो युवक भाग गये पर रोहित वर्मा को पुलिस ने पकड़ लिया। उसके पास बाइक के पेपर नहीं थे। वाहन चोरी के संदेह में रोहित को निशातपुरा थाने लाया गया। पुलिस को वहीं एक और बाइक लावारिस मिली। रोहित ने एक दोस्त का नाम अरूण बताया था। पुलिस रात चार बजे किसी अरूण यादव को उठाकर लाई थी। रोहित ने उसे पहचानने से इंकार कर दिया तो सुबह नौ बजे अरूण को पिता के साथ रवाना कर दिया था। छह घंटे थाने में रहने से परेशान होकर अरूण ने फांसी लगा ली थी।