नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत तिबबत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के स्थापना दिवस के मौके पर आज बल के कर्मियों को उनकी वीरता के लिए सलाम किया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आईटीबीपी के स्थापना दिवस के मौके पर मैं अपने आईटीबीपी के बहादुर कर्मियों को सलाम करता हूं। हमें उनकी वीरता, दृढ संकल्प और राष्ट्र के प्रति सेवा पर गर्व है।’’

आईटीबीपी की स्थापना 24 अक्तूबर 1962 को हुई थी और फिलहाल यह लद्दाख में काराकोरम दर्रे से लेकर अरूणाचल प्रदेश में जाचेप ला तक तकरीबन 3488 किलोमीटर लंबी भारत-चीन सीमा पर सीमा की सुरक्षा में तैनात है।  एक विशेषज्ञ पर्वतीय बल होने के नाते आईटीबीपी बहुत सारे राहत एवं बचाव कार्य भी करता है।