लखनऊ । कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उप्र प्रभारी प्रियंका गांधी ने श्रीराम मंदिर निर्माण में जमीन घपले को लेकर प्रहार करते हुए कहा है कि “आस्था में अवसर” तलाशने का कोई भी प्रयास करोड़ों भारतीयों की आस्था पर चोट है और महापाप है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर श्रीराम मंदिर ट्रस्ट का गठन हुआ है। देशवासियों की तरफ से हमारी माँग है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में पूरे घोटाले की जाँच करायी जाये।
कांग्रेस महासचिव ने भूमि घपले को लेकर एक फेसबुक पोस्ट लिखा कि खबरों के अनुसार श्री राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट द्वारा एक जमीन की खरीददारी में घपला हुआ है। मंदिर निर्माण के अतिरिक्त भूमि क्रय और फिर उसमें हुए कथित घपले का उल्लेख करते हुए उन्होंने आगे लिखा कि देश के करोड़ों लोगों ने आस्था और भक्ति से प्रेरित होकर भगवान श्रीराम के मंदिर के लिए चढ़ावा दिया। हमारी बहुत सारी बहनों ने भगवान राम और माता सीता के प्रति श्रद्धा में अपनी जमापूँजी को उनके चरणों में अर्पित किया। भगवान के चढ़ावे में तो कोई भी हाथ नहीं लगाता। उस चढ़ावे में लोगों की श्रद्धा, भक्ति एवं आस्था गुँथी हुई होती है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लिखा है कि श्रीराम मंदिर निर्माण ट्रस्ट का गठन प्रधानमंत्री जी ने किया था। प्रधानमंत्री के बहुत करीबी लोग इसमें ट्रस्टी हैं। ट्रस्ट का सीधा आशय भरोसे से होता है। प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है कि प्रभु श्रीराम के नाम भक्तों द्वारा चढ़ाई गई पाई-पाई का इस्तेमाल आस्था से जुड़े सामूहिक कार्य में हो, न कि किसी घोटाले में।