रांची। राजधानी रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान, रिम्स में आज से छह विभागों की ओपीडी सेवा शुरू हो गयी। कोविड की दूसरी लहर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पिछले दो महीने से ओपीडी का संचालन बंद था। हर दिन इलाज के लिए रिम्स पहुंचने वाले पंद्रह सौ से अधिक मरीज इलाज के लिए वंचित थे। रिम्स प्रबंधन ने भीड़ की संभावना को देखते हुए फिलहाल छह जरूरी विभागों की ओपीडी को खोलने का निर्णय लिया है। इसमें आई, ईएनटी, स्किन, कार्डियोलॉजी, यूरोलॉजी और न्यूरोलॉजी विभाग शामिल है। मेडिसिन समेत अन्य विभागों की ओपीडी खोलने पर अगले सप्ताह विचार होगा।
रिम्स में ओपीडी सेवा शुरू होने से लोगों को भारी राहत मिली है।  भीड़ लगने की भी आशंका  और कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने को लेकर रिम्स अधीक्षक ने उपाधीक्षक को निर्देश दिया है कि किसी भी हाल में कोविड गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करवाना है। रजिस्ट्रेशन काउंटर्स में 2 गज की दूरी रहे इसका खास ध्यान रखना है। प्रति घंटा केवल 10 मरीजों का ही रजिस्ट्रेशन करना है।  
झारखंड में मॉनसून प्रवेश कर चुका है। हर दिन रिम्स के ओपीडी में सामान्य सर्दी, बुखार, स्किन एलर्जी से संबंधित मरीज पहुंचते हैं। इन सबका इलाज मेडिसीन विभाग में किया जाता है। यदि रिम्स में रोजाना 1500 मरीज पहुंचते हैं तो तकरीबन 250 मरीज मेडिसीन के होते हैं। मेडिसीन सहित अन्य कई विभागों की ओपीडी अगले सप्ताह तक खुलने के आसार हैं। सदर अस्पातल में भी इसकी तैयारी हो रही है। अब तक यहां 9 विभागों की ओपीडी शुरू हो चुकी है। मरीजों का इलाज जारी है।