
उल्हासनगर। ४६ वर्षीय एक महिला ने दो अज्ञात लूटेरों के खिलाफ लूटपाट की शिकायत मध्यवर्ती पुलिस थाना में दर्ज करवाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उल्हासनगर के कैंप ३, पवई चौक परिसर में रहने वाली कंचन सुनील छाबरिया ने अपने साथ हुई लूटपाट की शिकायत पुलिस से की है. अपनी शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार रात करीब पौने दस बजे वो एक धार्मिक कार्यक्रम पूरा होने के बाद अपने घर पैदल जा रही थी. १७ सेक्शन परिसर में बिट्टू चौक, मुन्ना गैरेज के पास मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात लूटेरों ने उनके गले से १ लाख रूपये मूल्य की सोने का चेन जबरन छीन लिया. बहरहाल सहायक पुलिस निरीक्षक ईश्वर कोकरे मामले की जांच कर रहे हैं.