
पुलिस ने फल व्यापारी को बर्बरता से पीटा
डीआईजी इन्दौर दस दिन में दें जवाब
इन्दौर में चोरी की आशंका में नगीन नगर निवासी फल व्यापारी अजय गंगवाने के साथ चंदन नगर थाने के जवानों ने बड़ी बुरी तरह मारपीट की। फल व्यापारी का आरोप है कि सिर्फ आशंका के आधार पर जवानों ने उसे सिरपुर तालाब के पास डंडे से पीटा, गंदा पानी पिलाया, फिर थाने में जूते पहनकर उसके शरीर पर चले। डीआईजी ने एरिया एसपी को जांच के आदेश दिये हैं। मामले में आयोग ने उप पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर से पीड़ित की चिकित्सकीय जांच की रिपोर्ट की प्रति सहित 10 दिन में जवाब मांगा है।