
जयपुर । कोरोना संक्रमण कम होने पर अब रेलवे और हवाई यातायात में धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या बढ़ रही है पिछले कुछ दिनों में जब कोरोना के केस 1 लाख से भी कम हुए हैं, तब ट्रेनों में यात्री भार बढऩे लगा है वहीं दूसरी तरफ अब हवाई यात्रियों की संख्या भी बढ़ रही है। जयपुर एयरपोर्ट से अब रोजाना संचालित होने वाली फ्लाइट्स की संख्या 9 से 10 के बीच चल रही है. हालांकि मई के अंतिम सप्ताह तक महज 5 से 6 फ्लाइट ही संचालित हो रही थी. पिछले 15 दिनों में 3 नई फ्लाइट शुरू हो चुकी हैं इनमें स्पाइसजेट की मुंबई, इंडिगो की कोलकाता और स्पाइसजेट की अहमदाबाद की फ्लाइट अब नियमित रूप से संचालित होने लगी हैं। आगामी दिनों में अब मुंबई, दिल्ली और अमृतसर की नई फ्लाइट शुरू होने की संभावना है. जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक जुलाई के पहले सप्ताह से मौजूदा फ्लाइट्स का संचालन 2 गुना तक होने की संभावना है. हालांकि एयरलाइंस यात्रीभार मिलने पर ही फ्लाइट संचालित कर रही हैं. किसी फ्लाइट में यात्रियों की कम संख्या होने पर एयरलाइन इसे संचालित करने के बजाय रद्द कर रही हैं. पिछले सप्ताह रेलवे प्रशासन ने भी एक साथ 18 नई ट्रेनों का संचालन शुरू करने की घोषणा की थी और आगामी दिनों में भी पहले बंद हुई ट्रेनें शुरू होने की उम्मीद है।