गाजियाबाद।  गाजियाबाद की फैक्ट्रियों में प्रदूषण पर यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) ने सख्त कार्रवाई की है। ट्रोनिका सिटी अपैरल पार्क की टैक्सटाइल फैक्ट्रियों के प्रदूषित पानी को साफ करने में लापरवाही पर यूपीपीसीबी ने सीईटीपी से जुड़ी हुई सभी फैक्ट्रियों को बंद कर सीईटीपी के बिजली और पानी के कनेक्शन को काटने का आदेश जारी किया है। इस आदेश के बाद से वहां लगी 200 से अधिक फैक्ट्रियां बंद हो गई हैं। 
उद्योगपति परेशान हैं। उनका कहना है कि यह लड़ाई लंबी चलेगी। यदि इसमें फंसे रहे तो काफी नुकसान उठाना पड़ जाएगा। इस संबंध में यूपीसीडा के अधिशासी अभियंता जीडी शर्मा से कई बार बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। ट्रोनिका सिटी अपैरल पार्क की टेक्सटाइल फैक्ट्रियों से निकलने वाले गंदे पानी को साफ करने के लिए 6 एमएलडी का सीईटीपी स्थापित किया गया था। लेकिन कुछ समय से यह सही से काम नहीं कर रहा था, जिसकी कुछ लोगों ने यूपीपीसीबी से शिकायत की। इसके बाद इसी साल 19 जनवरी, 27 जनवरी और 4 मार्च को यूपीपीसीबी की टीम ने निरीक्षण किया। 6 जून को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम के साथ यूपीपीसीबी की टीम ने संयुक्त निरीक्षण किया। तीन बार कारण बताओ नोटिस भी जारी कर कमियों को दूर करने की हिदायत दी गई थी। लेकिन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नोटिस का कोई जवाब यूपीसीडा द्वारा नहीं दिया गया। ना ही कमियों को अभी तक दूर किया गया।