लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर अन्य दलों की तरह समाजवादी पार्टी ने भी छोटे दलों को साथ लाने की कवायद शुरू कर दी है। इसी कवायद के तहत अपना दल के दूसरे धड़े की राष्ट्रीय महासचिव पल्लवी पटेल अपनी मां कृष्णा पटेल का संदेश लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात में यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। पल्लवी पटेल अपना दल (सोनेलाल) की अनुप्रिया पटेल की बहन हैं। अनुप्रिया पटेल की पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन में है। उनकी पार्टी यूपी में योगी सरकार की सहयोगी भी है। अनुप्रिया पटेल की अपना दल के यूपी में 9 विधायक हैं  अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से सांसद हैं। अपना दल मोदी सरकार 1.0 के समय से केंद्र में एनडीए के साथ है। अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल को भी योगी सरकार में मंत्री पद नहीं मिला है। आशीष पटेल अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एमएलसी हैं। पूर्वांचल में कुर्मी जाति पर पार्टी की अच्छी पकड़ी मानी जाती है। इस बीच अखिलेश यादव के नेतृत्व में आस्था जताते हुए कमलेश गुप्ता (हण्डिया विधानसभा, प्रयागराज) बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद जगजीवन प्रसाद उपस्थित रहे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से भेंट के बाद बांदा के नरैनी विधानसभा क्षेत्रवासी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य कल्लू राम भारतीय (कोरी) और रामप्रकाश गौतम (प्रधान) अमोलर विकास खंड तालग्राम जनपद कन्नौज ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।