यमन : मध्य यमन में पिछले 24 घंटो के दौरान हिंसा की अलग अलग घटनाओं में कम से कम 33 लोग मारे गए जबकि कई अन्य घायल हो गए। इस बीच अल कायदा आतंकवादियों ने इब प्रांत अल ओदयान शहर में सरकारी कार्यालयों पर अपना कब्जा कर लिया है। सुरक्षा एवं चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि कल अल बायदा प्रांत के रद्दा शहर में एक सरकारी अधिकारी के आवास के समीप कार में सवार पहुंचे एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट से खुद को उड़ा लिया। विस्फोट से 13 लोगों की मौत हो गई। हमलावर अल कायदा से जुड़ा आतंकवादी बताया गया है।

इससे पहले रविवार को आतंकवादी समूह अल शरिया के आतंकवादियों ने रद्दा में एक मकान पर गोले फेंके जिससे एक हुती नेता की मौत हो गई। रद्दा के बाहरी इलाके और इब प्रांत के समीप एक जांच चौकी पर अलग अलग हमलों में 10 हुती लड़ाके मारे गए। अल बायदा प्रांत के अल ओर्स शहर में हिंसा की घटनाओं में 10 से अधिक हुती लड़ाके मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक अल कायदा आतंकवादियों ने इब प्रांत में दो लाख की आबादी वाले अल ओदयान शहर में स्थानीय सरकारी कार्यालयों पर अपना कब्जा कर लिया और वहां अपने काले और सफेद झंडे लहरा दिए।