
नई दिल्ली । रियल्टी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ ने बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 480.94 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी को 1,857.76 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 1,906.59 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो एक साल पहले चौथी तिमाही में 1,873.80 करोड़ रुपए रही थी। पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में डीएलएफ का मुनाफा 1,093.61 करोड़ रुपए पर पहुंच गया जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी को 583.19 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आय घटकर 5,944.89 करोड़ रुपए रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 6,888.14 करोड़ रुपए थी।