
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद दिल्ली में भाजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में दोनों राज्यों के बारे में फैसला होगा।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। बैठक से पहले नरेंद्र मोदी ने हरियाणा और महाराष्ट्र भाजपा की मिली जीत को ऐतिहासिक बताया है। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि यह भाजपा के लिए बेहद खुशी का पल हैं। मैं पार्टी कार्यकत्र्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए सलाम करता हूं।