83 साल का वृद्ध माफियाओं के सामने लाचार, पुलिस नहीं कर रही माफियाओं पर कार्यवाही

छतरपुर जिले के हिनौता थानाक्षेत्र पुलिस के संरक्षण में रेत माफिया आम आदमी की सम्पत्ति को कुचलने में लगा है। यहां 83 साल का एक वृद्ध पिछले कई महीनों से अपने खेत की सुरक्षा के लिये पुलिस से गुहार लगा चुका, मगर पुलिस मदद के लिये हाथ नहीं बढा रही। वृद्ध का आरोप है कि पुलिस उनके उपर ही शिकायतें वापस लेने का दबाव बनाती है। वृद्ध ने न केवल पुलिस को लिखित श्किायत दी है, बल्कि मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ में भी शिकायत दर्ज कराई है। तमाम कोशिशों के बावजूद वृद्ध को न्याय नहीं मिल रहा। हिनोता थाना क्षेत्र के ग्राम हथौहा निवासी गंगाप्रसाद मिश्र बताते हैं कि केन नदी में बने पुल के पास खसरा नं. 714/2 रकबा 0.729 हेक्टेयर उनके स्वामित्व की जमीन है। उनके बेटे बाहर नौकरी करते हैं। इसलिये वह घर में अकेले हंै। इस उम्र में अब खेतों तक जाना कठिनाई भरा कार्य है। इसी का फायदा उठाकर स्वामित्व की जमीन से रात में रेत माफिया अवैध उत्खनन करते हैं। उनके खेत से बिना किसी  अनुमति के रेत माफियाओं ने रास्ता बना लिया है। वे बताते हैं कि पुलिस को अवैध उत्खनन के बारे में जानकारी होने के बावजूद उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती। रेत माफिया पुल के नीचे ही लिफ्टर लगाकर नदी से रात में रेत निकालते हैं। वृद्ध ने बताया कि कई बार शिकायतें करने के बावजूद पुलिस और राजस्व विभाग से कोई सहयोग नहीं मिला। शिकाायत होने पर अधिकारी आते हैं और मामला शांत करने का दबाव बनाते हैं। आयोग ने इस मामले में कमिश्नर, सागर तथा पुलिस महानिरीक्षक, सागर से जांच कराकर की गई कार्यवाही का 15 दिन में तथ्यात्मक प्रतिवेदन मांगा है।