नई ‎दिल्ली । रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ‎लिमिटेड ने बताया कि उसके निदेशक मंडल ने वरीयता के आधार पर शेयर जारी कर 550.56 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाने के प्रस्ताव को स्वीकृती दे दी है। कंपनी ने कहा कि यह पूंजी कंपनी के सामान्य उद्देश्यों, भविष्य में कारोबार की वृद्धि की योजनाओं के वित्त पोषण और कर्ज उतारने के लिए दीर्घकालिक संसाधन के स्रोत के रूप में प्रयोग की जाएगी। बयान के मुताबिक कंपनी के निदेशक मंडल की हाल ही में बैठक हुई। उसमें 550.56 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाने के प्रस्ताव को स्वीकृ‎ति दी गई। बयान के अनुसार कंपनी यह पूंजी प्रवर्तक समूह और वीएफएसआई होल्डिंग्स प्रा.लि. को 8.88 करोड़ शेयर या वारंट जारी कर के जुटाएगी। वारंट बराबर की संख्या में इक्विटी शेयर के रूप में परिवर्तनीय होंगे। वीएफएसआई होल्डिंग्स कंपनी वार्डे इन्वेस्टमेंट पार्टनर्स की सम्बद्ध कंपनी है। इस निर्गम के जरिए प्रवर्तक समूह 400 करोड़ रुपये और वार्डे समूह 150 करोड़ रुपए की पूंजी डालेगा।