जयपुर: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद जयपुर की मिठाई दुकानों में एक नया देशभक्ति से जुड़ा रुझान देखने को मिल रहा है। परंपरागत रूप से लोकप्रिय मिठाइयों जैसे ‘मोती पाक’, ‘आम पाक’, ‘गोंद पाक’ और ‘मैसूर पाक’ के नामों में अब बदलाव किया जा रहा है। इन मिठाइयों से ‘पाक’ शब्द हटाकर उसकी जगह ‘श्री’ जोड़ा जा रहा है, जिससे एक सकारात्मक और राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत भाव प्रकट हो रहा है।

शास्त्री नगर स्थित अग्रवाल कैटरर्स के संचालक विपिन अग्रवाल ने बताया कि वे भी जल्द ही अपने मिठाई उत्पादों के नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। उनके अनुसार, "‘श्री’ शब्द ग्राहकों को मानसिक संतुलन और सांत्वना देता है। यह एक रचनात्मक और सकारात्मक पहल है।" मुंबई स्थित मिष्ठान भंडार के संचालक और स्वीट्स एसोसिएशन के सदस्य मेहुल अग्रवाल ने इस बदलाव का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि वे भी ‘पाक’ शब्द की जगह ‘श्री’ या ‘भारत’ जैसे नामों को प्राथमिकता देंगे, जिससे मिठाइयों के माध्यम से देशभक्ति का संदेश और मजबूत किया जा सके।

ऑपरेशन सिंदूर: जवाब आतंक के खिलाफ

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया। हमलावरों ने धार्मिक पहचान पूछकर आम नागरिकों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसमें 26 निर्दोष लोग मारे गए। इस बर्बर घटना की व्यापक निंदा की गई, जिसके बाद भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत की। यह ऑपरेशन आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई का प्रतीक है। सुरक्षा एजेंसियां हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तेजी से काम कर रही हैं।