
बॉलीवुड अभिनेता दीपक तिजोरी के साथ एक अजीब घटना हुई। उनकी पत्नी ने जब उन्हें घर से निकाल दिया तब उन्हें पता चला कि वो उनकी पत्नी ही नहीं है। जी हां, आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा भला कैसा हो सकता है, लेकिन यही सच है।
'जो जीता वही सिकंदर' और 'आशिकी' जैसी फिल्मों से फेमस हुए दीपक को उनकी बीवी शिवानी जोशी ने घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद शिवानी ने उनसे तलाक और गुजारा भत्ते के लिए भी आवेदन किया है।
पत्नी के इस कानूनी कदम के बाद जब दीपक ने अपने वकील से इस बारे में बात की तो उन्हें पता चला कि जिसे वो इतने दिनों से अपनी पत्नी समझ रहे थे वो दरअसल, उनकी पत्नी है ही नहीं।
यहां पढ़ें, क्या है पूरा मामला
दीपक से शिवानी की दूसरी शादी है। अपने वकील से बात करने पर दीपक को पता चला कि उनकी पत्नी शिवानी ने अपने पहले पति से बिना तलाक लिए ही उनसे शादी कर ली थी। कानून के अनुसार, पहले पति से तलाक लिए बिना की गई यह शादी मान्य नहीं है।
खबरों की मानें तो शिवानी को शक है कि दीपक का किसी योग इंस्ट्रक्टर से अफेयर चल रहा है। इसी वजह से उन्होंने दीपक को घर से बाहर निकाल दिया। बता दें कि दीपक और शिवानी की 20 साल की एक बेटी भी है।