
जन्मदिन की पार्टी के बहाने बुलाया था
इंदौर। इंदौर में पदस्थ महिहला कांस्टेबल के साथ नीमच में गैंग रेप किया गया। पांच आरोपियों को पुलिस ने नामजद कर दो को गिरफ्तार कर लिया है। कांस्टेबल सोशल मीडिया पर आरोपी से फ्रेंडशिप कर चुकी थी। सोशल मीडिया पर पवन लोहार ने महिला कांस्टेबल से दोस्ती कर पता लगाया कि वह इंदौर में पदस्थ है और नीमच की रहने वाली है। इसी दोस्ती के बहाने पवन लोहार ने अपने घर बर्थ डे पार्टी का कार्यक्रम रखा। महिला कांस्टेबल को भी निमंत्रण दिया। महिला कांस्टेबल जब पहंुची तो वहां आरोपी की मां निर्मला लोहार, उसका बेटा पवन और उसके दोस्त मिलाकर पांच लोग मौजूद थे जिन्होंने महिला कांस्टेबल के साथ गैंग रेप किया। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने पवन लोहार उसकी मां निर्मला लोहार को गिरफ्तार कर लिया। तीन दोस्त धीरेंद्र, विजय और ओमप्रकाश की तलाश में पुलिस छापे मार रही है। महिला कांस्टेबल को पुलिस में रिपोर्ट करने पर मार डालने की धमकी भी पवन लोहार और उसकी मां निर्मला लोहार ने दी थी।