बिलासपुर । बिलासपुर शहर में एक बार फिर कांग्रेस के नेता द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है इस बार शहर कांग्रेस सचिव हरमिंदर शुक्ला एक ठेकेदार से जमकर मारपीट करते नजर आ रहे हैं लोक निर्माण विभाग अधक्ष हरमिंदर शुक्ला द्वारा ठेकेदार से मारपीट का मामला थाने तक पहुंच गया है.. मिली जानकारी के अनुसार हरमेंद्र शुक्ला संजय गुप्ता की फर्म से लाखों का सामान खरीदा था.. और रकम वापसी के नाम पर संजय गुप्ता को कांग्रेसी नेता घूमा रहा था.. बार बार पैसे की मांग के बाद भी हरमेंद्र शुक्ला पैसे वापस करने का नाम नहीं ले रहा था.. इस दौरान बीते दिन दोनों का आमना सामना बिलासपुर के नेहरू चौक में स्थित विद्युतएवं यांत्रिकी विभाग के संभागीय कार्यालय में हुई.. नारंगी शर्ट पहने हर्मेन्द्र शुक्ला नजर आ रहे हैं तो वही ब्लैक टीशर्ट में उनका बड़ा बेटा और साइड में लाइनिंग वाइट टीशर्ट में काले मास्क वाले युवक को पकड़े पीठ दिखाते छोटा बेटा है.. दूसरी तरफ से सफेद शर्ट में मार खाता ठेकेदार संजय गुप्ता नजर आ रहा है.. जिसके बाद इसी बात को लेकर दोनो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि, कांग्रेस नेता और ठेकेदार के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई.. कांग्रेस नेता ने पार्टी का धौंस दिखाकर ठेकदार के साथ गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट कर दी पूरा लोक निर्माण विभाग चांटे की आवाज से गूंज गया.. हालांकि कांग्रेस नेता हरमेन्द्र शुक्ला उनके ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद व मनगढ़ंत बता रहे हैं.. इधर घटना का वीडियो भी अब वायरल हो गया है.. वही मामले को लेकर ठेकेदार और कांग्रेस नेता ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत की है..