
बिहार के भागलपुर जिले से दूसरी बार पिता-बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. इस बार एक सौतेले पिता की हैवानियत की वजह से 14 साल की मासूम बच्ची गर्भवती हो गई. उसके बाद उसकी मां ने अपने पति के खिलाफ महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया. वहीं, पुलिस ने नाबालिग बच्ची की मेडिकल जांच भी करवाई है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
आरोपी सौतेला पिता पिछले काफी लंबे समय से किशोरी का यौन शोषण कर रहा था. 26 जून को पीड़िता के गर्भवती होने का खुलासा हुआ. उस दिन पीड़िता की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. वह लगातार उल्टी कर रही थी, जिसके बाद बच्ची ने अपनी मां को घटना के बारे में विस्तार से बताया. मां ने ही बच्ची का अल्ट्रासाउंड करवाया गया, जिसमें मालूम पड़ा कि वह 2 महीने की गर्भवती है. बता दें कि आरोपी ने दूसरी शादी की थी. वहीं उसकी पहली पत्नी से भी चार बच्चे हैं.
आरोपी ने कबूल किया जुर्म
पहेली पत्नी की मौत हो चुकी है. पीड़िता उसकी सौतेली बेटी है. आरोपी मूल रूप से भागलपुर जिले के गोराडीह प्रखंड का रहने वाला है. वह 15 सालों से शहर के बरारी इलाके में एक रिटायर्ड कर्मी के यहां नौकर कर रहा था. बेटी के गर्भवती होने की सूचना होते ही मां ने अपने पति के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया.पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल लिया है, उसका बयान दर्ज किया गया है.
‘पहले भी कर चुका है गलत काम’
पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी पिता पहले भी एक बार इस तरह का गलत काम कर चुका है, लेकिन उस समय माफी मांगने पर हमनें बात को दबा दिया था. बता दें की चार दिनों के अंदर भागलपुर से दूसरा मामले सामने आया है. बीते रविवार को एक किशोरी ने अपने पिता पर 5 साल से यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था, जिसमें आरोपी की गिरफ्तारी हो गई थी.